किशनगंज/प्रतिनिधि
पंचायती राज विभाग के आदेश के आलोक में प्रत्येक जिले में ग्राम पंचायत वार्ड एवं जिला स्तर पर वन महोत्सव का आयोजन करते हुए वृक्षारोपण किया जाने का निर्देश प्राप्त है।
उक्त क्रम में किशनगंज जिला अंतर्गत गुरुवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला, विधायक मो इजहारुल हुसैन ,अध्यक्ष जिला परिषद रूकैया बेगम, सभी जिला परिषद सदस्य, डीडीसी स्पर्श गुप्ता , कुंदन कुमार सिंह, मुख्य योजना पदाधिकारी, अमरेंद्र कुमार पंकज ,अपर समाहर्ता, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अजय झा एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में जिला परिषद डाक बंगला में वन महोत्सव का आयोजन करते हुए वृक्षारोपण का कार्य किया गया।इस दौरान जिला पदाधिकारी सहित अन्य लोगो द्वारा पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।जिला पदाधिकारी ने उपस्थित जिला परिषद सदस्यो से इस दौरान अपने अपने क्षेत्र में पेड़ लगाने की अपील की ।