Search
Close this search box.

 दिल्ली पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,निदेशक आसिफ इकबाल ने कहा…स्वतंत्रता केवल हमारा अधिकार नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

दिल्ली पब्लिक स्कूल किशनगंज में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के निदेशक आसिफ इकबाल ने ध्वज फहराया ।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं में काफी उत्साह था। विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसे देख कर अभिभावक झूमने पर विवश हो गए ।

विधालय के निदेशक आसिफ इकबाल ने अपने संबोधन में कहा की यह दिन हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह आज़ादी दिलाई। स्वतंत्रता एक ऐसा अनमोल रत्न है जिसे हमें संजोना है, संरक्षित करना है, और आने वाली पीढ़ियों को सौंपना है।उन्होंने कहा की आइए हम सब मिलकर अपने देश के विकास, शांति और समृद्धि के लिए संकल्प लें। श्री इकबाल ने कहा स्वतंत्रता केवल हमारा अधिकार नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है।

 दिल्ली पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,निदेशक आसिफ इकबाल ने कहा…स्वतंत्रता केवल हमारा अधिकार नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है

× How can I help you?