किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बुधवार को विभाजन विभीषिका मनाया गया ।इस मौके पर
शहर के टाउन हॉल स्थित बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य नेताओ ने माल्यार्पण किया साथ ही शहीदों को याद किया ।इस दौरान भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय,वंदे मातरम का नारा लगाया ।
भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर आज विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जा रहा है।उन्होंने कहा की भारत का बंटवारा धर्म के आधार पर 1947 में हुआ जिसकी वजह से लाखो लोग मारे गए ऐसी परिस्थिति दुबारा नहीं आए इसी लिए यह दिवस मनाया जा रहा है ।
उन्होंने कहा की विभाजन के दौरान मारे गए लाखो लोगो की आत्मा को शांति मिले इसकी प्रार्थना ईश्वर से करता हूं ।वही उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति पर कहा की बांग्लादेश में आज जो हो रहा है वह काफी निंदनीय है और बांग्लादेश में हिंदुओ की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा की आजादी के पूर्व संध्या पर नागरिकों की जो नृसंस हत्या की गई थी उसकी याद में आज विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जा रहा है ।इस मौके पर अरविंद मंडल,मनीष सिन्हा,हरी राम अग्रवाल, दीपक श्रीवास्तव,ज्योति कुमार,साहिल ,सुभम,मुकेश शर्मा,संजय पासवान,दुर्गा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे ।