टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों से बच्चों एवं शिक्षकों ने मिलकर निकाली तिरंगा शोभा यात्रा। बुधवार को उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ से तिरंगा शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें बीडीओ अजय कुमार, बीईओ शीला कुमारी, प्रधानाध्यापक उमेश यादव, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार, विकास कुमार व अन्य शिक्षक एवं स्कूली बच्चें शामिल रहे।
इस मौके पर तिरंगा शोभा यात्रा विद्यालय परिसर से शुरू होकर प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के स्थानों में लेकर गई। इस दौरान बच्चों ने हाथो में तख्तियों पर लिखे देशभक्ति नारे पकड़े हुए थे।भारत माता की जय, वीर शहीदों के नारे आदि से आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि तिरंगा शोभा यात्रा के द्वारा लोगों के बीच स्वतंत्रता दिवस के प्रति जागरूकता संदेश दिया जा रहा है।जिससे कि लोगों के बीच शहीदों एवं देश के प्रति लोगों के मन में सम्मान की भावना बढ़े।