Search
Close this search box.

किशनगंज में सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर के विभिन्न होटलों में पुलिस के द्वारा की गई जांच

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बुधवार को शहर के विभिन्न आवासीय होटलों की जांच की गई।जांच में पुलिस की टीम बारी बारी से विभिन्न होटलों में पहुंची।जहां होटल में रहने की क्षमता, रजिस्टर अपडेट आदि की जांच की गई।

पुलिस अधिकारी द्वारा जांच में यह भी देखा गया की होटल में हाल के दिनों में बाहरी लोग तो नहीं ठहरे हैं।इसके अलावे कई निर्देश होटल संचालकों को दिए गए।जांच के दौरान होटल के रजिस्टर का मिलान किया गया और होटलों में ठहरने वाले लोगों से पहचान पत्र व ब्यौरा लिया जाता है या नहीं यह भी जांच की गई।

वही इस बात की भी जांच की गयी कि होटलों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर एसपी ने सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया है। इसी के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से एहतियातन होटलों की जांच का भी निर्देश दिया गया है।


निरीक्षण के दौरान अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भी मौजूद थे।पुलिस ने होटल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि होटलों में बाहर से आकर ठहरने वाले लोगों का पूरा ब्यौरा लें अगर किसी के भी संदिग्ध होने की जरा सी भी आशंका हुई तो तुरंत ही थाने को सूचना दें।इसे होटल संचालक आवश्यक समझें। सुरक्षा कारणों से ये अत्यंत आवश्यक है।मालूम हो की जिले में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह बढ़ा दिया गया है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज में सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर के विभिन्न होटलों में पुलिस के द्वारा की गई जांच

× How can I help you?