हत्यारे को सख्त सजा दिए जाने की मांग
किशनगंज /प्रतिनिधि
कोलकाता में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या से पूरे देश में आक्रोश है । देश के अलग अलग हिस्सों में हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है उसी क्रम में बुधवार को किशनगंज जिले के ठाकुरगंज में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया ।कैंडल मार्च नियाज़ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल से निकल कर नगर के अलग अलग मार्गो का भ्रमण करते हुए डीडीसी मार्केट पहुंच कर समाप्त हुआ।
जहा चिकित्सकों ने मृतिका को श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस दौरान हाथो में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए चिकित्सकों ने जोरदार प्रदर्शन किया ।इस मौके पर डॉ आसिफ सईद ने कहा की हमारी मांग है की जो भी महिला चिकित्सक है उन्हे सुरक्षा प्रदान किया जाए साथ ही महिला डॉक्टर के हत्यारे को सख्त सजा दी जाएं।
वही वरिष्ट चिकित्सक डॉ एके झा ने कहा की यह घटना काफी शर्मनाक है और दुबारा ऐसी घटना नही हो इसी लिए कैंडल मार्च निकाला गया है। जबकि कैंडल मार्च में मौजूद चिकित्सक नासेहा तरन्नुम ने कहा की कार्य के दौरान किसी चिकित्सक के साथ इस तरह की घटना होना इसकी जितनी निंदा की जाए कम है ।उन्होंने कहा की दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जानी चाहिए ।