चौक चौराहे पर पुलिस बल की हुई प्रतिनियुक्ति।भारत नेपाल सीमा पर भी बढ़ाई गई चौकसी
रिपोर्ट :अब्दूल करीम
स्वतंत्रता दिवस और बांग्लादेश में जारी तनाव को देखते हुए सीमावर्ती जिला किशनगंज को पुलिस प्रशासन के द्वारा अलर्ट कर दिया गया…साथ ही सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है।

जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थान बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन और होटलो में पुलिस की ओर से सघन जांच की जा रही है।

किशनगंज एसपी सागर कुमार ने कहा कि तमाम सीमावर्ती थानों को अलर्ट किया गया है। सीमावर्ती इंडो नेपाल बॉर्डर पर किशनगंज पुलिस की पैनी नजर है..हर एक गति विधि पर पुलिस प्रशासन नजर बनायी हुई है..उन्होंने कहा कि इंडो बंगलादेश बॉर्डर पर तैनात पारामेलेट्री फोर्स, बीएसएफ के अधिकारियों के साथ साथ समय समय पर संपर्क स्थापित की जा रही है।

किशनगंज जिले से सटे पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले की पुलिस अधिकारियों के साथ भी संपर्क में है।उन्होंने कहा कि बंगलादेश बॉर्डर पर सुरक्षा के मद्देनजर बीएसएफ की ओर से अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।














