अररिया /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज सहरसा रेलखंड पर विद्युतिकरण कार्य पूर्ण होने के बाद इस रेलखंड पर छः जोड़ी ईएमयू पैसेंजर ट्रेन परिचालन की मांग तेज हो गई है. फारबिसगंज सहरसा रेलखंड पर अमान परिवर्तन कार्य से पहले छः जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जाता था. अभी सिर्फ सहरसा से एक ट्रेन फारबिसगंज तक चलाया जा रहा है.
सहरसा से सुपौल तक सहरसा – सुपौल – सहरसा ईएमयू ट्रेन गाड़ी संख्या 05279/ 05280 को फारबिसगंज तक विस्तार करने की मांग तेज हो गई है.
राजद व्यवसाई प्रकोष्ठ प्रदेश प्रधान महासचिव ई आयुष अग्रवाल ने डीआरएम समस्तीपुर से इस ट्रेन का परिचालन फारबिसगंज तक करने की मांग की है. वहीं वैशाली एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस समेत गाड़ी संख्या 01663, 01664 रानी कमलापति से सहरसा तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन का विस्तार भारत नेपाल सीमा जोगबनी तक करने की मांग राजद व्यवसाई प्रकोष्ठ प्रदेश प्रधान महासचिव ई आयुष अग्रवाल ने की हैं. उन्होंने कहा इन मांगों को लेकर जल्द ही डीआरएम और जीएम से मुलाकात की जाएगी.