Search
Close this search box.

अररिया :फारबिसगंज नगर परिषद मुख्य पार्षद ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र योजना के तहत 34 लाख 92 हजार 334 रुपये की लागत से फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 व 20 में ऐतिहासिक हाई स्कूल रोड में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट, लायंस नेत्रालय, कोसी कालोनी, सरस्वती विधा मंदिर, पंचमुखी मंदिर जाने वाली सड़क का निर्माण होने वाले पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य का नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने नारियल फोड़ कर व फीता काट कर विधिवत रूप से शिलान्यास किया.

इस मौके पर मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, नप की उप मुख्य पार्षद नूतन भारती व वार्ड संख्या 19 की वार्ड पार्षद तन्नू प्रिया, वार्ड संख्या 20 की वार्ड पार्षद चांदनी सिंह, भाजपा नेता मनोज झा सहित अन्य मौजूद रहे. शिलान्यास समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नप की मुख्य वीणा देवी व उप मुख्य पार्षद नूतन भारती ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 व 20 में पड़ने वाले इस सड़क के निर्माण को ले कर काफी दिनों से लोग मांग कर रहें थें ।

लोगो को आवागमन में काफी परेशानी ही रही थी. इधर उक्त सड़क का शिलान्यास होने व निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार इस काली ईंट बालू जर्जर सड़क के स्थान पर आज स्थानीय विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, वार्ड पार्षद तन्नू प्रिया व चांदनी सिंह के प्रयास के बाद पीसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है. जो इस क्षेत्र के लोगों के लिए काफी खुशी की बात है. इस मौजूद लोगों ने विधायक, मुख्य व उप मुख्य पार्षद सहित संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद का आभार प्रकट किया।

[the_ad id="71031"]

अररिया :फारबिसगंज नगर परिषद मुख्य पार्षद ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

× How can I help you?