Search
Close this search box.

BengalNews:बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर प्रतिबंधित सामान के साथ एकतस्कर को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :सागर चंद्रा

सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 164 बटालियन की बीओपी दकुहारा के सीमा प्रहरियों ने भारत से बांग्लादेश में प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी का प्रयास करते समय एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान बिप्लब शील (34 वर्ष), पुत्र दीनबाधु शील, निवासी ग्राम-बालापुर, पीएस-तपन, जिला-दखिन दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है।

तलाशी में उसके पास से 41 बोतल फेंसेडिल और 53 बोतल एम के डायल बरामद हुई। पकडे गए व्यक्ति को जब्त किए गए सामान के साथ पीएस तपन को सौंप दिया गया ।


वही शनिवार और रविवार तक बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा चलाए गए तस्करी विरोधी अभियानों में 10 मवेशी, 177 बोतल फेंसेडिल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त की गईं जिनकी कीमत रु. 2,14,904/- है, उन्हें भारत-बांग्लादेश सीमा के पार तस्करी से रोका गया।

BengalNews:बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर प्रतिबंधित सामान के साथ एकतस्कर को किया गिरफ्तार

× How can I help you?