किशनगंज /प्रतिनिधि
शुक्रवार को रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशन परिसर में सफर में जाने वाले वह सफर से लौट रहे यात्रियों के सामानों की जांच की गई। बता दे की बांग्लादेश में जारी हिंसा और आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट मोड पर है । स्टेशन आने जाने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच अधिकारियों के द्वारा की जा रही है।
वही ट्रेनों पर भी जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो। आरपीएफ जवानों के द्वारा मेटल डिटेक्टर मशीन से यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह से सुरक्षा व्यवस्था में चूंक न हो। मिली जानकारी के मुताबिक रेल पुलिस के द्वारा कटिहार मंडल के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
जिसे लेकर शुक्रवार को दिन भर किशनगंज स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की सघन तलाशी ली गई। आरपीएफ द्वारा स्टेशन परिसर से लेकर ट्रेनों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। दोपहर 12.30 बजे पहुंची राजधानी समेत विभिन्न ट्रेनों से उतरकर जाने वाले यात्रियों की तलाशी ली गई। वहीं जो संदिग्ध हालात में दिखे लोगो के आइडेंटी कार्ड की जांच की गई। आरपीएफ के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है।इस जांच अभियान में सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार, एमके बैरवा सहित रेल प्रशासन के अन्य कर्मी मौजूद रहे।