किशनगंज /ठाकुरगंज
ठाकुरगंज में पुलिस को मादक पदार्थों के धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार शाम को मादक पदार्थ के साथ साथ लाखो रुपये नगद व जेवरात को बरामद करने में सफलता हासिल किया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष अदिति सिन्हा के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर नगर के फौदार बस्ती स्थित एक घर में छापेमारी करते हुए 95 ग्राम मादक पदार्थ, एक लाख 62 हजार नगदी , 17 ग्राम सोना, साढ़े छह सौ ग्राम चांदी,दो मोटरसाइकिल, चार मोबाईल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी युवक का नाम विनोद कुमार पंडित बताया गया है। वही मादक पदार्थ सप्लाई का सरगना आरोपी का बड़ा भाई विकास पंडित उर्फ टुनु मोके का फायदा उठाकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष अदिति सिंहा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फौदारबस्ती के एक घर में मादक पदार्थ की सप्लाई चोरी छिपे से की जा रही है।
जिसके बाद टीम का गठन कर छापेमारी की गई जिसमे मादक पदार्थों के साथ साथ अन्य सामान की बरामदगी की गई। गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।छापेमारी टीम में
इंस्पेक्टर मकसूद आलम अशरफी ,सब इंस्पेक्टर सुनीता कुमारी,दिपांकर उपाध्याय,सूरज कुमार गुप्ता एवं अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।