Search
Close this search box.

फारबिसगंज विधायक ने सिमराहा मांस फैक्ट्री को बंद कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार से की मुलाकात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास


फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की. इस मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जल संसाधन मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी से मुख्यमंत्री निवास में मिलकर क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्याओं को रखा गया.

श्री केसरी ने बताया की सुभाष चौक पर प्लाई ओवरब्रिज का जल्द निर्माण,हलहलिया में चल रहें पशुवधशाला को बंद करने समेत इस इलाके में लोगों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया गया. विधायक श्री केसरी ने फारबिसगंज खवासपुर मुरबल्ला सड़क मार्ग को स्टेट हाइवे का दर्जा देने, महानंदा वेसीन योजना को गति देकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र को मुक्ति दिलाने समेत महत्वपूर्ण सड़कों का चौड़ीकरण, नवार्ड योजनान्तर्गत लंबित पुलों का निर्माण,मेडिकल कॉलेज का निर्माण, शहर के ऐतिहासिक +2 ली अकादमी हाई स्कूल विद्यालय को वृहद पैमाने पर सौन्दर्यीकरण को लेकर अवगत कराया गया.

श्री केसरी ने बताया की फारबिसगंज जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र में पड़ने वाले कई महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की मांग रखी गई है. इस मौके पर उन्होंने कहा मुख्यमंत्री व जल संसाधन मंत्री के सकारात्मक आश्वासन मिलें हैं. इस मौके पर नरपतगंज विधायक भी मौजूद थे.

फारबिसगंज विधायक ने सिमराहा मांस फैक्ट्री को बंद कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार से की मुलाकात

× How can I help you?