बांग्लादेश में जारी हिंसा और उपद्रव के बाद आज अंतरिम सरकार का गठन हो गया है।मालूम हो की मो यूनस ने प्रधानमंत्री पद संभाल लिया है।मो युनुस के पद संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हे बधाई दी है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हे शुभकामनाएं देने के साथ ही अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ साथ अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, “प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को उनकी नई जिम्मेदारी संभालने पर मेरी शुभकामनाएं। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी। जिससे हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।पीएम मोदी ने आगे लिखा की भारत शांति, सुरक्षा और विकास के लिए दोनों देशों के लोगों की साझा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बांग्लादेश के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है ।
Post Views: 50