किशनगंज /प्रतिनिधि
सदर प्रखंड के दौला पंचायत के जनमेजय गांव के एक किसान के घर डकैती,आधा दर्जन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम।सवा लाख नगद और अन्य सामान लेकर हुआ फरार मामले की जांच में पहुंचे सदर पुलिस।सदर थाना क्षेत्र के दौला पंचायत के जन्मजय गांव में मंगलवार की देर रात एक किसान के घर में देर रात डकैती की घटना का मामला प्रकाश में आया है।
मामले में पीड़ित की ओर से सदर थाने में एक आवेदन भी दिया गया है।सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच कर रही है।एसडीपीओ गौतम कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच कर घटना के सम्बंध में पड़ताल कर रहे हैं।गृह स्वामी ने पुलिस को बताया कि बदमाश 6 से अधिक की संख्या में आए थे।बदमाशों ने गृह स्वामी को बंधक बना लिया। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।आधे घंटे के अंदर घटना को अंजाम दिया गया।
पीड़ित शमशेर आलम ने बताया कि रात को 11:30 बजे बदमाश घर में घुस गए और घर का समान निकालने लगे।घर में सवा लाख रूपए नगद, चांदी और सोने के जेवरात लूट लिए।छह की संख्या में आये अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।इधर पुलिस घटना को लेकर कई अन्य बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।
एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।फिलहाल पीड़ित पक्ष ने जो शिकायत दर्ज करवायी है।उसी को आधार मान कर घटना की छानबीन की जा रही है।घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित व आसपास के ग्रामीणों का बयान लिया जा रहा है।अन्य बिंदुओं पर भी पड़ताल की जा रही है।शीघ्र ही घटना का उदभेदन कर लिया जाएगा।