किशनगंज/ दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा
दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत सभी सोलह पंचायत में ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति का हुआ गठन। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी पंचायत में इस समिति का गठन किया गया है। इस समिति के अंतर्गत मुखिया को अध्यक्ष, एएनएम को सचिव एवं वार्ड मेंबर तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। इस समिति का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की कमी को चिन्हित करते हुए उसका निदान करना है।
पंचायत अंतर्गत रेवेन्यू विलेज वार₹5000 की राशि भी आवंटित की गई है जिसकी आवश्यकता होने पर समिति के द्वारा निर्णय लेने के उपरांत लोक कल्याण के लिए खर्च किया जाना है। इस बैठक में निगरानी समिति का भी गठन किया गया जिसमें स्वास्थ्य कार्यक्रम के कार्यों की समीक्षा करने एवं समस्या का निराकरण करने हेतु लोगों को चुना गया।
मांगुरा पंचायत अंतर्गत बैठक में उपस्थित सभी वार्ड सदस्य एवं मुखिया प्रतिनिधि सर्वसम्मति से पंचायत के एक आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की बात रखी। समिति द्वारा प्रस्ताव में आवश्यकता अनुसार कुर्सी टेबल एवं दरी खरीदने का भी प्रस्ताव लिया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से डॉ टी एन रजक, कविता कुमारी एएनएम, मंजू कुमारी एएनएम,पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, पंचायत की सभी आशा, सेविका आदि लोगों उपस्थित हुए।