KishanganjNews:सशस्त्र सीमा बल एवं नेपाल एपीएफ द्वारा गस्ती किया गया तेज,असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही है निगरानी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज/ दिघलबैंक/ प्रणव मिश्रा

भारत नेपाल सीमा पर तस्करी एवं असामाजिक गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से बुधवार को एसएसबी और नेपाल एपीएफ जवानों ने सँयुक्त गश्ती अभियान चलाया।

12 वीं वाहिनी एसएसबी की एफ कंपनी दिघलबैंक बीओपी कमांडर इंस्पेक्टर एलहंजाओ सिंह के नेतृत्व में दिघलबैंक सीमा चौकी के कार्य क्षेत्र के सीमा क्षेत्र में घंटों तक गश्ती किया। इस दौरान इंस्पेक्टर ने बताया कि भारत नेपाल की खुली सीमा के कारण इसका फायदा असामाजिक तत्व, शराब तस्कर, मादक तस्कर और एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोग नहीं उठा सके।

इसको लेकर दोनों सुरक्षा अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के बाद आपसी समन्वय से बॉर्डर क्षेत्र में भयमुक्त माहौल को बनाने को लेकर ज्वाइंट पेट्रोलिंग की जा रही है। ताकि खुली सीमा का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व लोग भारत या नेपाल में प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि तस्करी एवं असमाजिक तत्वों पर जवान सीमा पर लगातार निगहबानी कर रहें हैं। सँयुक्त गश्ती अभियान में दोनों और से दर्जन भर से अधिक जवान शामिल हुए।

KishanganjNews:सशस्त्र सीमा बल एवं नेपाल एपीएफ द्वारा गस्ती किया गया तेज,असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही है निगरानी

error: Content is protected !!