टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर जाने वाली सीमा सड़क पर रामपुर-टेढ़ागाछ के बीच दो बाइक सवार के आमने-सामने टकराने से दोनों चालक गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर है।स्थानीय ग्रामीण की मदद से दोनों घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ भेजा गया।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज रेफर किया है।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक एक बाइक सवार व्यक्ति टेढ़ागाछ से रामपुर की तरफ जा रहे थे दूसरी बाइक रामपुर से टेढ़ागाछ की तरफ आ रहे थे। इस बीच दोनों बाइक सवार आमने-सामने जोरदार टक्कर मारकर गिर गया।
जिसमें दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक व्यक्ति भोरहा पंचायत के फुलबाड़ी वार्ड नंबर 01 का बताया जा रहा है। दूसरा व्यक्ति चिल्हनियां पंचायत के खर्रा गांव का बताया जा रहा है।