बिहार गृह रक्षक वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने 21 सूत्री मांगो को लेकर दिया धरना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

सोमवर को सैकड़ों होमगार्ड जवानों ने अपनी मांगों को लेकर शहर के टाउन हॉल के समीप एक दिवसीय धरना
दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।होम गार्ड जवान समान काम के बदले समान वेतन दो,हमारी मांगे पूरी करो नारा लगा रहे थे।

प्रदर्शन में शामिल संघ के नेताओ ने कहा की हमे साल में एक बार वर्दी भत्ता मिलता है हमारी मांग है की हमे दो बार भत्ता दिया जाए साथ ही महंगाई को देखते हुए वेतन में बढ़ोतरी किया जाए ।संघ के अध्यक्ष ने कहा की सेवानिवृति और असमय मृत्यु के बाद मिलने वाली राशि को बढ़ाया जाना चाहिए ।

धरना में बैठे नेताओ ने कहा की अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती तो चरण बद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा ।अमल किशोर यादव,गोपाल प्रसाद सिंह,अशोक मंडल ,नरेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बिहार गृह रक्षक वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने 21 सूत्री मांगो को लेकर दिया धरना