किशनगंज:सशस्त्र सीमा बल द्वारा नशा मुक्ति हेतु चलाया गया जागरुकता अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज/ दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा

नशा मुक्ति अभियान के तहत 19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ए कंपनी धनतोला बीओपी के जवानों ने सोमवार को नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। कंपनी कमांडर निरीक्षक मृत्युंजय उपाध्याय के नेतृत्व में बीओ

पी के जवानों व स्थानीय युवाओं ने आदिवासी टोला, डोरिया आदि गावों में घूमकर लोगों को नशे से सेवन से होने वाले हानि व उसके दुष्परिणाम की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया।

इस दौरान जवानों व युवाओं ने हाथों में नशे की मुक्ति पर लिखें बैनर जैसे जीवन में अगर करनी है तरक्की तो नशे से दूरी करें पक्की, जीना है तो पापा शराब मत पीना, उसी चार पैसे से में मैं पढ़ जारुगा, भाई बहन को भी आगे बढ़ाऊंगा आदि लिखें स्लोगन से लोगों को जागरूक किया।

कंपनी कमांडर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह के नशे का सेवन न करें नशा केवल स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि परिवार को भी नष्ट कर देता है। जागरूकता अभियान में
एसआई रणधीर, मुख्य मुख्य आरक्षी धीरज कुमार, बृजेश कुमार एवं स्थानीय युवा वर्ग भी शामिल हुए।

किशनगंज:सशस्त्र सीमा बल द्वारा नशा मुक्ति हेतु चलाया गया जागरुकता अभियान