एटीएम पर हेरा फेरी करने वाले दो बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,21 ATM कार्ड बरामद 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार 

फारबिसगंज थाना पुलिस ने एटीएम पर हेराफेरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।गुप्त सूचना के आधार पर  टाइगर मोबाइल फारबिसगंज थाना एवं फारबिसगंज थाना गस्ती तथा स्थानीय लोगों के सहयोग एवं तत्परता  से एटीएम चोरी कर भाग रहे एटीएम चोर दिनकर सिंह उम्र-40वर्ष पिता अनंत सिंह और मिंटू सिंह उम्र-30वर्ष पिता उपेंद्र सिंह दोनों साकिन-पिठौरा थाना-नरपतगंज जिला-अररिया को एक स्कूटी बाइक,दो मोबाइल एवं अलग-अलग बैंक के अलग-अलग नाम का चुराया हुआ कुल-21एटीएम के साथ गिरफ्तार किया गया। 

थाना अध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार चोरों से पूछताछ की जा रही है। बरामद कुल-21 एटीएम के मदद से उसके धारक का पता कर विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त गिरफ्तार दोनों चोर ने पूछताछ के क्रम में कई महत्वपूर्ण उद्वेदन किए हैं और कई इस तरह के साथी एटीएम चोर का नाम भी बताया हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। छापामारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक बबीता कुमारी, टाइगर मोबाइल के जवान प्रिंस कुमार सिंह प्रवीण कुमार,विकास कुमार और अंकित कुमार सहित अन्य शामिल थे 

एटीएम पर हेरा फेरी करने वाले दो बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,21 ATM कार्ड बरामद 

error: Content is protected !!