अररिया /बिपुल विश्वास
बिहार विधान सभा में फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न समस्याओं को शून्यकाल , निवेदन , याचिका के माध्यम से सदन के पटल पर भाजपा विधायक विद्या सागर केशरी ऊर्फ मंचन केशरी ने रखा है।
विधायक ने शून्यकाल फारबिसगंज अनुमण्डलीय शहर में जाम समस्या के निदान हेतु ट्रैफ़िक पुलिस थाना स्थापना कि मांग के साथ साथ मतदाता सूची में नाम विलोपित किए जाने का मुद्दा उठाते हुए कारवाई की मांग की है।
वही फारबिसगंज विधानसभा के सदर रोड सहित वार्ड 22 में गोपाल साह के किराना दुकान के ऊपर से एवं सहवाजपुर पंचायत के एमपीएस स्कूल के बगल में आवसीय परिसर के ऊपर से 11000 वोल्ट का बिजली तार को हटाने एवं कवर लगाने की मांग एवं फारबिसगंज विधानसभा के फारबिसगंज नगर एवं जोगबनी शहर अवस्थित दसआना कचहरी के जर्ज़र भवन के जीर्णोद्धार की मांग की गई।
विधायक ने फारबिसगंज विधानसभा के हलहलिया पंचायत में चल रहे पशुवधशाला को आबादी से दूर विस्थापित अथवा बंद करने की मांग की है।
विधायक मंचन केशरी ने फारबिसगंज विधानसभा के नगर परिषद् फारबिसगंज में फारबिसगंज स्टेशन से बड़ा शिवालय होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर पोखर तक सडक चौड़ीकरण मजबूतीकरण कार्य की मांग और महाराणा प्रताप चौक से चौहान टोला मुख्य सड़क तक सडक चौड़ीकरण मजबूतीकरण कार्य की मांग की गई है।