बाढ़ से सुरक्षा व किसानों के हित के लिए वर्षो से लंबित मांग पूरी हुई- सांसद
कोशी- मेची परियोजना की शुरुआत के लिए मोदी सरकार का आभार- सांसद
कोशी- सीमांचल के विकास हेतु कारगर साबित होगी यह परियोजना- सांसद
अररिया /बिपुल विश्वास
लोकसभा में पेश आम बजट में कोशी- सीमांचल में बाढ़ से मुक्ति एवं किसानों की लगभग 2 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हेतु वर्षों से लंबित मांग पूरी होने पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने मोदी सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया है, सांसद ने कहा कि जिले को बाढ़ से मुक्त करने एवं किसानों के हित में इस परियोजना की शुरुआत हेतु कई बार मैंने सदन के पटल पर अपनी बात मुखरता से रखा था।
आज इस परियोजना के धरातल पर आने से कोशी- सीमांचल किसानों की 2 लाख हेक्टेयर भूमि के सिंचाई के साथ बाढ़ जैसी समस्याओं से भी निदान मिलेगा, सरकार ने इस वित्तीय वर्ष इस परियोजना के लिए फिलहाल 11 हजार 500 करोड़ की राशि आवंटित की है जिसके लिये मैं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।