पुर्णिया/प्रतिनिधि
पुर्णिया में डकैतों का तांडव देखने को मिला है जहां तनिष्क शो रूम में कर्मियों को गन पॉइंट पर रखकर अपराधी करोड़ों रुपए के गहने ले उड़े ।घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया ।मिली जानकारी के मुताबिक दर्जनों की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया ।
पूरा मामला रेणु उद्यान के निकट स्थित तनिष्क शो रूम का है ।जहा से अपराधी सोने और हीरे के जेवरात ले कर फरार हो गए ।एक कर्मी ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक अपराधी पहुंचे थे और पहले शो रूम के सटर को बंद कर दिया उसके बाद कर्मियों के मोबाइल को जब्त करते हुए उन्हें गन पॉइंट पर लेकर लुट की घटना को अंजाम दिया ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ पुष्कर कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा छानबीन शुरू कर दी गई है।एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि बाइक से अपराधी पहुंचे थे और चेकिंग अभियान लगाया गया है ।उन्होंने कहा कि अभी कितने रुपए के गहनों की लूट हुई है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है ।उन्होंने जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है ।घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन हुआ है।