किशनगंज /प्रतिनिधि
जन सुराज यूथ क्लब के द्वारा शहर के खानका गुलबस्ती स्थित कम्युनिटी हॉल में जम्हूरियत में युवाओं की जरूरत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अबू अफ़फ़ान फारूखी ने कहा कि बिहार में 58% से अधिक आबादी युवाओं की है और बिहार सबसे युवा राज्य है बावजूद यहां के युवा दिग्भ्रमित है।
उन्होंने कहा कि मुल्क में जब तक युवाओं की आवाज नहीं सुनी जाएगी मुल्क तरक्की नहीं करेगा ।संसद में 6% से भी कम नौजवान है। स्वतंत्रता आंदोलन में भगत सिंह की भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि भगत सिंह ने नौजवानों के सीने में आग भर दिया ,हमारे युवाओं ने क्या क्या किया है लोगो को मालूम ही नहीं है । उन्होंने कहा कि आज पढ़े लिखे लोग नजरे चुराते है , युवाओं के भविष्य को लेकर कोई चर्चा नहीं करते।उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा की जरूरत है आज हमारी बच्चियों के लिए अच्छे विद्यालय नहीं है।
जन सुराज पार्टी के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह पहली ऐसी पार्टी है जो लोगों से मिल रही है,उनके विचारों को जान रही है ।उन्होंने युवाओं को पार्टी से जुड़ने की अपील की। यूथ क्लब के अध्यक्ष हुसैन अली अंसारी ने कहा कि आज जितनी भी पार्टियों के यूथ विंग है वहां जब धरना प्रदर्शन करना होता है तो युवाओं का उपयोग करते है और जब टिकट की बारी आती है तो अपने रिश्तेदारों को देते है ।
उन्होंने कहा कि आज जन सूरज ने युवाओं को एक बेहतर मंच उपलब्ध करवाया है और मेरी अपील है यूवाओ से की सभी यूथ क्लब से जुड़े।कार्यक्रम में दर्जनों यूवाओ को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर अधिवक्ता अली अंसारी,मो नियामतुल्लाह सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।