Search
Close this search box.

किशनगंज:जिले में शुरू हुआ आयुष्मान कार्ड निर्माण ,आगामी 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले के वैसे राशन कार्डधारी जिनका नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए शॉर्ट लिस्ट नहीं हुआ या अन्य कारणों से इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं उनके लिए पुनः एक बार गुरुवार से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तर्ज पर ही जिले में अब मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू हो गयी है।

उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला पदाधिकारी  तुषार सिंगला के अध्यक्षता जिला आपूर्ति पदाधिकारी , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जीविका एवं पंचायत राज पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक की गयी जिसमे जिला पदाधिकारी ने बताया की जिले के कुल 3.45 लाख पात्र परिवारों के विरुद्ध 1.82 लाख परिवारों को सत्यापित किया जा चूका है , 18 हजार पात्र लाभार्थी ने इसका निशुल्क लाभ भी लिया है |

वही इस अभियान के तहत आगामी 31 जुलाई तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित राशन कार्ड धारकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। गौरतलब हो की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तर्ज पर ही 2013 खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्डधारियों को इसका लाभ मिल सकेगा| इसके लिए जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर 18 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने बैठक के जरिए जिलेवासियो से अपील करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत इस अवसर का वे लाभ उठावें. आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने हेतु 18 से 31 जुलाई तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली के दुकान अथवा नजदीकी आरटीपीएस काउंटर अथवा पंचायती राज के कार्यपालक सहायक से संपर्क कर अपना तथा अपने पूरे परिवार का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनवावें और इससे लाभान्वित हो ।

जिला पदाधिकारी ने समीक्षा बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सफल क्रियन्वयन के लिए आदेश जारी किया गया है. अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. बीडीओ की अध्यक्षता में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा बीपीएम जीविका द्वारा पंचायत व वार्ड स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने तथा पात्र लाभार्थियों को मोबिलाइज करने को कहा गया है. शिकायतों के निबटारे के लिए कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड जरूरी होगा. आयुष्मान कार्ड बनाने में दिक्कत आने पर लाभुक स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकेंगे.

किशनगंज:जिले में शुरू हुआ आयुष्मान कार्ड निर्माण ,आगामी 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान

× How can I help you?