Search
Close this search box.

चंडीगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में किशनगंज के लिए 248 लोगो ने करवाया था आरक्षण,परिजन हुए परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

स्टेशन पर बनाया गया हेल्प डेस्क

किशनगंज /प्रतिनिधि

देश में रेल हादसा थामने का नाम नहीं ले रहा है।मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला अंतर्गत झीलाहीं स्टेशन के निकट ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गुरुवार दोपहर को दुर्घटना ग्रस्त हो गई ।मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन के दस से बारह डब्बे पटरी पलट गए है जिसमें दो यात्रियों की मौत हुई है जबकि 26 यात्री घायल हुए हैं ।

हादसे में एसी कोच को काफी नुकसान पहुंचा है और चार एसी कोच बुरी तरह पलट गए है ।दुर्घटनाग्रस्त चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में किशनगंज ,कटिहार सिलीगुड़ी के सैकड़ो यात्री यात्रा कर रहे थे। मालूम हो कि सीमांचल के इलाके से बड़ी संख्या में रोजगार के लिए लोग चंडीगढ़ और पंजाब जाते है।मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना ग्रस्त ट्रेन में 248 यात्रियों ने किशनगंज तक के लिए अलग अलग श्रेणी में आरक्षण करवाया था ।


दुर्घटना की सूचना के बाद रेल विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के बाद रेलवे के द्वारा किशनगंज स्टेशन पर हेल्प डेस्क खोला गया। जिसके जरिए यात्री के परिजन जानकारी लेने की कोशिश में जुटे दिखे । रेलवे के सीटीआई गोपाल झा व राजेश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई थी. इस दौरान वहाँ ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के परिजनों के फोन आ रहे थे जिन्हें रेलवे द्वारा सूचना दी जा रही थी ।स्टेशन मास्टर ने बताया कि सूची के मुताबिक यात्रियों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है ।उन्होंने कहा कि 100 से 150 लोगो का कॉल अभी तक उनके पास आ चुका है।हालाकि वो यह बताने में असमर्थ रहे कि इस दुर्घटना में किशनगंज के कितने यात्री घायल हुए हैं।


गौरतलब हो कि ट्रेन साप्ताहिक है और शुक्रवार को सुबह सात बजे किशनगंज पहुंचती है और इसमें किशनगंज के अलावे आसपास के इलाकों के लोग सफर करते है. घटना के बाद आरपीएफ व रेल पुलिस भी स्टेशन में सतर्कता बरत रही थी. कुछ लोग रेल कर्मी व आरपीएफ से भी घटना के बारे में जानकारी ले रहे थे. गौरतलब हो कि खबर प्रेषण तक दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हुई है।

जिनके पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।बता दे कि ऐसी कोच बी 1 में किशनगंज तक के लिए 9 यात्री, बी 2 में 7, बी 3 में 3 जबकि बी 4 में 2 लोगों का आरक्षण था। वही एस 1 में 14 , एस10 में 29 , एस11 में 30, एस 2- 26, एस3 – 24, एस4 – 20, एस5 में 6, एस7 में 29, एस 8 में 17 और एस 9 में 29 यात्रियों ने आरक्षण करवाया था।साधारण कोच में भी कई यात्री यात्रा कर रहे होंगे इसकी संभावना व्यक्त की जा रही है। दुर्घटना में किशनगंज तक की यात्रा कर रहे कितने यात्री घायल हुए है फिलहाल इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है ।जिस तरह लगातार ट्रेन हादसे हो रहे है उसके बाद जरूरत है यात्री सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त किए जाने की ताकि आगे से ऐसी दुर्घटनाएं नहीं हो।

चंडीगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में किशनगंज के लिए 248 लोगो ने करवाया था आरक्षण,परिजन हुए परेशान

× How can I help you?