रेल हादसे में दो यात्रियों की मौत जबकि 20 घायल
उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है जहां चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई ।शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रेन के लगभग 10 से 12 डब्बे पटरी से उतर गए । मालूम हो कि ट्रेन संख्या 15904 झिलाही स्टेशन के निकट हादसे का शिकार हो गई ।जिसमे एसी कोच के तीन से चार डब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है ।
मिली जानकारी के मुताबिक दर्जनों लोग इस दुर्घटना में घायल हुए है।स्थानीय प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए है ।मौके पर मेडिकल वैन पहुंच चुकी है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया है ।रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि 2 बजकर 37 मिनट पर यह हादसा हुआ है और राहत बचाव कार्य चल रहा है ।उन्होंने पांच से छह डब्बों के पलटने की बात कही है ।हालाकि मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ।दुर्घटना के बाद इस रूट पर यातायात बाधित है।रेलवे के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
9957555966,8957409292