बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज अररिया मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर रहमानगंज चौक के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे एक युवक को ठोकर मार दी।जिससे युवक की मौत मौके पर ही हो गई।वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर अज्ञात वाहन मौके से भागने में सफल रहा।जहां घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बहादुरगंज पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मिर्तक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की परकिर्या में जहां जुट गए हैं।वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर अपना रोष प्रदर्शन करने लगे।आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि जीआर इंफ्रा कंपनी को कई बार ग्रामीणों द्वारा कहे जाने के बावजूद आजाद चौक से महादेवदिघी चौक तक सड़क पार करने हेतु एक भी टनल या कट नही दिया गया है।
जिस कारण स्थानीय लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क पार करना मजबूरी बन गई है।वहीं मिर्तक की पहचान नियामत उर्फ छोटू पिता साहिद आलम संगत कुढेला निवासी के रूप में हुई है।वहीं परिजनों ने बताया कि नियामत रोज की भांति आजाद चौक स्थित अपने मोटरसाइकिल गैराज से कामकर वापस घर लौट रहा था।जहां रहमानगंज चौक के समीप सड़क किनारे अपनी मोटरसाईकिल को खड़ी कर सड़क पार करके घरेलू सामान खरीददारी कर वापस आ रहा था।उसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नियामत की मौके पर ही मौत हो गई।
जहां आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा घंटो मुख्य मार्ग को जाम कर अपना रोष प्रदर्शन किया गया।वहीं पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास से आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर आवागमन को पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ कराये।वही परिजनो ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर शव को अपने घर ले गए।