किशनगंज/प्रतिनिधि
शनिवार की सुबह शहरी क्षेत्र के एक मोहल्ले में घर में अकेले मौजूद छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है पीड़िता अपने घर में अकेले पढ़ाई कर रही थी और पीड़िता की मां अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गई थी इसी दौरान बगल के रूम में रह रहे एक युवक ने पीड़िता युवती को घर में अकेली देख बहाने से युवती के घर गया और युवती के साथ बदसलूकी करते हुए युवती को घर के अंदर धकेल दिया और जबरदस्ती करने का कोशिश करने लगा ।
इसी दौरान युवती किसी तरह आरोपी युवक के चुंगल से निकाल कर घर से बाहर की ओर भागी और शोर मचाने लगी इसी दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घटना की जानकारी पीड़िता की मां को दी गई। वहीं इसी दौरान आरोपी युवक को आसपास के लोगों ने दबोच लिया और घटना की सूचना सदर थानी की पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी युवक गणेश मंडल पिता गोविंद मंडल उसी मोहल्ले का रहने वाला है और उक्त मकान में पीड़िता के बगल के रूम में ही रहता था। गिरफ्तार युवक का स्वभाव महिलाओं की प्रति पूर्व से ही संदिग्ध था। पूर्व में भी अन्य महिलाओं के साथ छेड़खानी को लेकर स्थानीय लोगों ने उसे हिदायत दी थी।लेकिन इसके बाद भी गिरफ्तार युवक के स्वभाव में कोई सुधार नहीं हुआ और बगल के रह रहे युवती के साथ ही दुष्कर्म करने का प्रयास कर दिया।
पीड़िता के आवेदन पर सदर थाना में आरोपी युवक गणेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है पीड़िता के बयान पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है । पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया।