किशनगंज/प्रतिनिधि
शहर के रोलबाग स्थित भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप के आवास पर शनिवार को विधि विधान से मां विपद तारिणी की पूजा की गई ।पूजा में भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी और भक्तो ने पूरे भक्तिभाव से माता रानी की पूजा अर्चना कर सुख शांति और संवृद्धि का आशीर्वाद मांगा ।मालूम हो की भाजपा जिला अध्यक्ष के आवास पर बीते 20 -25 वर्षों से पूजा का आयोजन किया जाता है ।

उनके पिता स्व फ़नुभूषण दास ने पूजा शुरू की थी और तब से निरंतर हर वर्ष पूरे विधि विधान से पूजा का आयोजन किया जाता है जिसमें मुहल्ले के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते है ।
पूजा में तेरह प्रकार के फल फूल, तेरह प्रकार के मिष्ठान और तेरह प्रकार के कंद मूल आदि के साथ पारंपरिक विधि विधान पूर्वक पूजा की गयी और मन्नत पूरी होने का आशीर्वाद मांगा गया। पूजा हवन के उपरांत खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया जिसका भक्तो ने जमकर लुत्फ उठाया ।इस मौके पर प्रशांत दास,सुनील दफ्तरी,मनोज गट्ठानी, अपूर्वा, राजू डे,दीपक सरकार , बंटी,अजीत दास,श्रावणी,आरती,विभा सिंह सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।