जिरनगच्छ पंचायत के उप मुखिया के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, कुर्सी से धोना पड़ा हाथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /ठाकुरगंज/अब्दुल जब्बार

जिले के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के जिरनगच्छ पंचायत के उप मुखिया के खिलाफ शनिवार को सदस्यो के द्वारा अविश्वास लाया गया। जिसमें उप मुखिया को अपने पद से हाथ धोना पड़ गया। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अजीत कुमार एवं पंचायत सचिव मुस्ताक आलम के अध्यक्षता में वार्ड सदस्यों की विशेष बैठक पंचायत भवन परिसर में आयोजित की गई ।

जिसमें मुखिया सहित सभी वार्ड सदस्यों ने विशेष बैठक में भाग लेकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा किया ।जिसके बाद वोटिंग करवाई गई। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष मे कुल 12 वार्ड सदस्यों ने वोट किया जबकि विपक्ष में सिर्फ 4 चार ही वोट पड़े।जहा उपमुखिया अख्तरून निशा को हार का सामना करना पड़ा।बैठक में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी ।

जिरनगच्छ पंचायत के उप मुखिया के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, कुर्सी से धोना पड़ा हाथ