Search
Close this search box.

पीरामल फाउंडेशन के द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज स्थित प्रेस क्लब में शनिवार को पीरामल फाउंडेशन के द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।आयोजित कार्यक्रम में समाज में कठिन चुनौतियों के बावजूद लोगो को जागरूक करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी कहानी से अवगत करवाया ।इस दौरान अरुणा देवी ने बताया कि उन्होंने मोबलाइजर के रूप में लोगों को जागरूक किया है साथ ही साक्षरता ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया।उन्होंने कहा कि दर्जनों लोगो को विकलांगता प्रमाण पत्र बनवा कर उसका लाभ उनके द्वारा दिलवाया गया।

अरुणा ने फायलेरिया के दस मरीज को चिन्हित करने साथ ही हजारों लोगो को दवा मुहैया करवाया है। वही पूनम देवी और उनके पति राजू ठाकुर ने भी अपनी कहानी बताई ।जो कि फायलेरिया रोग से पीड़ित है ।इनके द्वारा कठिन चुनौती के बावजूद गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक किया गया और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है ।

बैठक में मौजूद पीरामल फाउंडेशन के अधिकारी संजय सुमन और स्टेट कॉर्डिनेटर सैलेन्द्र कुमार ने फाउंडेशन द्वारा बिहार के अलग अलग जिलों में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी और बताया गया कि राज्य के 38 जिले में फाउंडेशन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है ।कार्यक्रम में मौजूद रवि शंकर तिवारी ने अरुणा देवी के कार्यों की सराहना की और अपने अनुभव को साझा किया ।

जबकि बैठक में मौजूद पत्रकारों ने भी संस्था को अपना सुझाव दिया और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने हेतु बल दिया गया ।इस दौरान मुखिया अबू नसर,अरुणा देवी,पूनम देवी को संस्था के द्वारा प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया ।

इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी रवि शंकर तिवारी, डॉ कुंदन कुमार,मुखिया अबूनसर सामाजिक कार्यकर्ता फरजाना बेगम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

पीरामल फाउंडेशन के द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

× How can I help you?