अररिया/अरुण कुमार
फारबिसगंज में पुलिस और एसएसबी को मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस एवं एसएसबी ने 70 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है ।मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि कार के जरिए मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है ।
जिसके बाद जांच अभियान को पुलिस के द्वारा तेज कर दिया गया ।उसी दौरान फारबिसगंज जोगबनी मार्ग पर मटियारी गांव के समीप जब टाटा इंडिगो कार को जांच के लिए रोका गया तो उसमें से गांजा बरामद किया गया ।
जिसके बाद कार सवार सूरज कुमार निवासी बेलाही वार्ड संख्या 13 एवं दीपक कुमार झा निवासी पलासी को गिरफ्तार कर लिया गया।दोनो आरोपियों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल भी बरामद किया है ।थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गिरफ्तार तस्करो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जेल भेजने की तैयारी की जा रही है ।