टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ पुलिस ने दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर बुधवार को शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम लगभग 9 बजे पुलिस प्रशासन द्वारा भोरहा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 5 में छापेमारी के दौरान एक घर से 2.4 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष इजहार आलम के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, सब इंस्पेक्टर मनीषा कुमारी एवं अन्य सशस्त्र बलों द्वारा छापेमारी कर भोरहा गांव से नेपाली लीची ब्रांड की शराब बरामद की गई।इस दौरान एक आरोपी सुरेंद्र बोसाक को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए गुरुवार को न्यायालय भेजा गया।
वहीं गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर विकास कुमार एवं अन्य पुलिस बल के साथ मिलकर भोरहा पंचायत स्थित फुलबरिया बाजार से 15 लीटर विदेशी शराब एवं 71.4 लीटर नेपाली ब्रांड की देशी शराब जब्त की गई।
अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि फुलबरिया निवासी बिहारी महतो नामक व्यक्ति के जलावन तथा मवेशी घर से शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष इजहार आलम के निर्देशानुसार, अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार एवं अन्य पुलिस बलों द्वारा की गई छापेमारी अभियान में की गई शराब जब्ती व आरोपी के गिरफ्तारी से शराब कारोबारी में हड़कंप मच गई है।