Search
Close this search box.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय देबोतर बिरनिया में छात्र छात्राओं के बीच किट का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

उत्क्रमित मध्य विद्यालय देबोतर बिरनिया में आज बच्चों के बीच स्कूल किट (बैग)वितरण किया गया। बच्चों में खुशी का लहर देखा गया ।इस मौके पर सभी बच्चों के अभिभावक मौके पर मौजूद रहे बच्चों के बीच वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सह भाजपा प्रवक्ता किशलय सिन्हा के हाथों बैग वितरण किया गया मौके किशलय सिन्हा ने कहा कि सरकार के द्वारा शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है 

सभी बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने को कहा गया विद्यालय के प्रधानध्यापक मनोज कुमार बसाक द्वारा सभी बच्चों के अभिभावकों को संबोधन करते हुए कहे की नियमित रूप से सभी को अपने बच्चों को विद्यालय भेजें ।

सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाओं का लाभ बच्चों के बीच मिल रही है इसका लाभ उठाएं वही विद्यालय के पठन-पाठन में सुचारू रूप से अभिभावकों का भी सहयोग रखने की बात कही गई  मौके पर स्थानीय ग्रामीण लखनलाल ने भी बच्चों को उत्साह पूर्वक विद्यालय आने की अपील की।इस मौके पर  विद्यालय के शिक्षिका लिपि रानी ,मालती सिंहा, डोली पांडे,सुनीता कुमारी रवि कुमार ,टोला सेवक कमलेश लाल हरिजन, सचिव सिपालि देवी मौके पर मौजूद थे !

उत्क्रमित मध्य विद्यालय देबोतर बिरनिया में छात्र छात्राओं के बीच किट का किया गया वितरण

× How can I help you?