बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
नगर विकास एवम आवास विभाग के पहल पर बहादुरगंज नगर पंचायत के सौजन्य से स्वच्छ भारत मिशन टू के तहत नगर पंचायत के विभिन्न चौक – चौराहों में नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता अभियान की शत प्रतिशत सफलता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत नगर पंचायत बहादुरगंज के नगर नगर पंचायत परिसर, रजिस्ट्री ऑफिस सहित अन्य चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।जहां कला जत्था टिम के द्वारा अपने अभिनय के जरिए लोगों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताने में पूर्णतः सफल रहे।
कला जत्था की टिम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन टू के बारे में बताते हुए नगर पंचायत में साफ सफाई से लेकर खुले मैदान में शौच करने पर होने वाले विभिन्न बीमारियों के संदर्भ में जानकारी देते हुए विस्तार पूर्वक बतलाया साथ ही साथ हर परिवार को स्वच्छ भारत मिशन से जुड़कर अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने में सहयोग करने की अपील किए।