किशनगंज /अब्दूल करीम
महिला ने ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद परिजनों में हर्ष का माहौल है। बता दे की बालुरघाट एक्सप्रेस में यात्रियों की मदद से बच्चे की किलकारी गूंजी जिसके बाद नव संपत्ति के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ठाकुरगंज नगर पंचायत वार्ड-नंबर-4-निवासी गौतम टुडू अपनी पत्नी के संग साले की शादी में बुनियादपुर गए थे ।
जहा से से बालूरघाट ट्रेन से ठाकुरगंज आ रहे थे इसी बीच किशनगंज से अलुआबारी-स्टेशन के बीच उनकी पत्नी कों प्रसव पीड़ा होने लगा ।जहा मौके पर मौजूद रेल यात्रियों ने बढ़ चढ़ कर महिला की मदद की जिसके बाद ट्रेन के जनरल बोगी में ही एक सुन्दर बच्ची कों जन्म दिया।
इस दौरान यात्रियों ने उनकी काफी मदद की ।वही ट्रेन के ठाकुरगंज स्टेशन पहुंचने के बाद रेल कर्मियों ने उन्हें एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया ।महिला को फिलहाल ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव वार्ड में भर्ती किया गया है ।चिकित्सकों के मुताबिक मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ है ।