किशनगंज /दिघलबैंक/मुरलीधर झा
बजरंग दल के द्वारा पुरे देश भर मे सेवा सप्ताह 24 जून से 30 जून 2024 तक चलाया जा रहा है, जिसमे वृक्षारोपण, रक्तदान, चिकित्सा शिविर इत्यादि सेवा कार्य किया जा रहा है।
इसी के तहत रविवार को दिघलबैंक प्रखंड के नयावारी शिव मंदिर प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार गणेश के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक का संचालन जिला संयोजक सुनील कुमार तिवारी ने किया और बजरंगदल विहिप के द्वारा किया जाने वाला सेवा सप्ताह कार्यक्रम के बारे में बताया। साथ ही साथ प्रखंड इकाई दिघलबैंक को लेकर कई अहम जानकारियां साझा की।
विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रमेश कुमार गणेश ने संगठन के विस्तार को लेकर जानकारियां दी।
इस बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया जो की सेवा सप्ताह का मापदंड है।
इस आयोजन में जिला संयोजक सुनील कुमार तिवारी, एंजेल कुमार, भाजयुमो जिला महामंत्री गणेश कुमार सिंह, प्रखंड संयोजक मुरलीधर झा, उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद गणेश, सहसंयोजक राहुल मंडल, संगठन मंत्री संतोष चौधरी, आनंद कुमार, भोला कुमार,अक्षय झा, जागीर पदमपुर से अरुण कुमार,संयोजक अशोक पोद्दार, सह संयोजक अरूण कुमार सिंह, सत्संग प्रमुख गंगा प्रसाद गणेश, बूधारू लाल सिह,जयराज पोद्दार व खंड सुरक्षा प्रमुख
शशिधर गणेश, खंड मिलन केन्द्र प्रमुख सुदामा कुमार गणेश व सूरज कुमार गणेश, मनीष कुमार गणेश
डोमन लाल शाह सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।