किशनगंज ताइक्वांडो एसोसिएशन की बैठक आयोजित,लिए गए कई निर्णय

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज ताइक्वांडो एसोसिएशन की  बैठक आज इंसान स्कूल के कार्यालय में  उपाध्यक्ष शिफा सईद हाफिज की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के कामों पर चर्चा करना और आगामी सत्र के लिए योजना बनाना था।

इस बैठक में संगठन के सचिव श्री सादिक अख्तर जी ने संगठन के सभी सदस्यों का आभार जताने के बाद मुख्य बातों पर रोशनी डाली ।उन्होंने बताया कि कमेटी में कुछ नए सदस्यों को जोड़ा जाए ताकि संगठन के काम को और प्रभावी ढंग से किया जा सके ।जिन नाम पर चर्चा हुई उनमें मुख्य रूप से श्री गुलरेज रोशन उपाध्यक्ष श्री आसिफ इकबाल उपाध्यक्ष श्री आलोक कुमार उपाध्यक्ष और सुमित जैन एवं अजहर रहमानी को संयुक्त सचिव के पद पर और रविकांत गुंजन को सदस्य के रूप में स्वीकारता देने पर सहमति बनाई गई ।

यह भी तय किया गया कि जिला चैंपियनशिप दिनांक 14 जुलाई 2024 को किया जाए नेशनल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर मेजर ध्यान चंद की जन्मदिन के अवसर पर ओपन जिला चैंपियनशिप आयोजित की जाए इन तमाम बातों पर चर्चा के उपरांत सचिव एवं संगठन के मुख्य सदस्य श्री सदीक अख्तर जी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया और आशा व्यक्त किया कि  भविष्य में भी सभी सदस्यों का सहयोग संगठन को मिलता रहेगा इस बैठक में जो सदस्य शामिल हुए उनके नाम इस प्रकार है शदान परवीन मोहम्मद वसीम तथा पंकज कुमार।

किशनगंज ताइक्वांडो एसोसिएशन की बैठक आयोजित,लिए गए कई निर्णय