किशनगंज /प्रतिनिधि
गुरुवार को जिले के चारो विधायको ने डीएम तुषार सिंगला से मुलाकात कर अलग अलग समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। मालुम हो की सदर विधायक इजहारूल हुसैन, कोचाधामन विधायक इजहार अस्फी,बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी,ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम ने जिला परिषद स्थित कार्यालय पहुंचे जहा मुख्य रूप से ज़िले के बिजली, ठाकुरगंज में निर्माणधीन पावर ग्रिड निर्माण कार्य को तेज गति से करवाने।
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत दामलबाड़ी एवं किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत खगड़ा में जल्द से जल्द बिजली सब-स्टेशन निर्माण कार्य निर्माण, घटिया इंसुलेटरों की जांच, नदी कटाव, नगर परिषद क्षेत्र में जल जमाव, वाहनों से जाम की समस्या, जुलजुली मुख्य मार्ग सड़क, मझीया पुल सहित चहुमुंखी विकास हेतु विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। साथ ही विधायको द्वारा अपने अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा अविलंब कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।