दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टप्पू बाजार से गुजरने वाली स्टेट हाईवे की हालत जर्जर:जाम की समस्या निरंतर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /दिघलबैंक /मुरलीधर झा

किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के टप्पू से होकर गुजरने वाली सड़क जिसका नाम ही सिर्फ स्टेट हाइवे है पर किसी एंगल से भी यह सड़क स्टेट हाइवे नहीं लगती।

टप्पू बाजार में बरसात से पहले मुख्य सड़क की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। बाजार के बीचोंबीच सड़क बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो गयी है जबकि यही एक मुख्य सड़क है जिससे हॉस्पिटल, थाना, सीमावर्ती क्षेत्र के जवान, ब्लॉक कर्मी व हजारों की आबादी आवागमन करती हैं, पर सड़क की स्थिति बेहद खराब है।

इससे स्थानीय दुकानदारों सहित राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। टोटो समेत अन्य वाहन सड़क हादसे के शिकार होते है। स्थानीय दुकानदार महमूद गणेश सूरी, राहुल मण्डल, पप्पू दास,मिलन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, तरुण पूर्व आदि ने बताया कि एक तो जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का चौड़ीकरण ग्रामीण सड़कों से भी कम है और दूसरी आफत जलजमाव है।

मुख्य सड़क की स्थिति ऐसी हो गयी है कि पैदल चलने में भी लोगों को काफी परेशानी होती है। लोगों ने स्थानीय विधायक, सांसद, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से टप्पू बाजार में सड़क दुरुस्त करने की मांग की है ताकि लोगों का आवागमन सुलभ हो सके।
स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क पर राबिश आदि डालकर मरम्मत करने की मांग की है ताकि आवागमन सुलभ हो सके।

दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टप्पू बाजार से गुजरने वाली स्टेट हाईवे की हालत जर्जर:जाम की समस्या निरंतर

error: Content is protected !!