रिपोर्ट :सागर चंद्रा
सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्वी कमान)
रवि गांधी ने उत्तरी बंगाल फ्रंटियर क्षेत्र का दौरा किया। श्री गांधी गुरुवार को फ्रंटियर मुख्यालय बीएसएफ उत्तर बंगाल, कदमतला पहुंचे। अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्वी कमान) का उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक सूर्यकांत शर्मा और बीएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि एडीजी (पूर्वी कमान) 13 जून से 16 जून 2024 तक बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं।
अपनी यात्रा के पहले दिन गुरुवार को, अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्वी कमान) फ्रंटियर मुख्यालय बीएसएफ उत्तर बंगाल, कदमतला पहुंचे और गार्ड ऑफ ऑनर की समीक्षा की। इसके अलावा किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत 132 बटालियन बीएसएफ के भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र के लिए रवाना हुए। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक और अन्य वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी भी एडीजी (पूर्वी कमान) के साथ सीमा पर गए।
एडीजी ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में 132 बटालियन के भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र के आसपास रहने वाली सीमावर्ती आबादी के साथ बातचीत की। साथ ही उन्होंने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों के साथ भी बातचीत की और उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और सीमा पार बदमाशों की नापाक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चैबीसों घंटे सीमा पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।