साफ सफाई ,अतिक्रमण सहित अन्य मामलों की हुई समीक्षा
किशनगंज /प्रतिनिधि
नगर परिषद सभागार में वार्ड पार्षदों की बैठक आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन इंद्रदेव पासवान के द्वारा की गई ।वही उप मुख्य पार्षद निखत परवीन कार्यपालक पदाधिकारी परवीन कुमार,सिटी मैनेजर मनोज भारती ने बैठक का संचालन किया।आयोजित बैठक में मुख्य रूप से सभी मुख्य सड़क के कालीकरण की सूची तैयार करना और जुलाई से पूर्व कार्य समाप्त करने को लेकर चर्चा हुईं।
वही अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया की गांधी घाट रमजान नदी के समानांतर 100 फिट पार्किंग एरिया का निर्माण किया जाएगा ।साथ ही नगर परिषद की खाली जमीन पर विवाह भवन और दुकान निर्माण को लेकर भी चर्चा किया गया ।
आयोजित बैठक में पार्षदों के द्वारा कई मामलों को प्रमुखता से उठाया गया यथा शहर में साफ सफाई ,कचड़ा उठाव ,जाम की समस्या ,अतिक्रमण सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई । नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीन कुमार ने कहा की साफ सफाई ,एलईडी लाइटिंग सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गई है ।
बैठक में उपस्थित महिला वार्ड पार्षदों ने बोलने नही देने का आरोप लगाया है ।बैठक में मुख्यरूप से पार्षद सुशांत गोप,विजय रंजन देव ,मो कलीम उद्दीन,अंजार आलम,अमित त्रिपाठी, जमशेद आलम,शमशुल हुदा, देवेन यादव , मनीष जलान, गायत्री साहा, कलावती देवी, शहनाज, रीना देवी, रंजीत रामदास, अशोक , दीपक ,संजय पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे