बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत झिंगाकाटा वार्ड 12 से अज्ञात चोरो द्वारा एक मोटरसाइकिल चोरी कि घटना को अंजाम दिया गया.जहां पीड़ित मोटरसाइकिल स्वामी ने घटना को लेकर बहादुरगंज थाने में अज्ञात चोर के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
संदर्भ में जानकारी देते हुए पीड़ित वाहन स्वामी सोएब आलम ने बताया कि वह अपनी टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल BR 77W 8136 को लेकर अपने घर लौचा से अपने रिश्तेदार के घर मिटटी मजील हेतु झींगाकाटा गावं गए थे.
जहां गावं में ही वह अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी कर मिटटी मजील हेतु क़ब्रिस्तान गए थे जहां वापस आने पर उनकी मोटरसाइकिल उक्त स्थल पर नहीं मिली.
बताते चले कि क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी कि घटनाओ में जहां एक ओर इजाफा हुआ है वहीँ दूसरी ओर पुलिस मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकडने में विफल साबित हो रही है. जिस कारण आमजनो में दहशत का माहौल बना हुआ है.