टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार आयोजित की गई। जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे थे।थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया डीएम व एसपी के निर्देश पर सभी थानों में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाया जाता है।
इस दौरान जनता दरबार में कुल एक आवेदन जमीन विवाद से जुड़े मामले में पड़े।जिसका निष्पादन सफलता पूर्वक हो गया।इसके अलावे पुर्व में पड़े छह मामले का निष्पादन किया गया।
वहीं, कई पुर्व से चल रहे मामलों में सुनवाई की अगली तिथि शनिवार को दी गई। थानाध्यक्ष धनजी कुमार एवं हलका र्कमाचारी संजीत क़ुमार व राजस्व कर्मचारी की मौजूदगी में लगाए गए जनता दरबार में थाना क्षेत्र के कई लोग अपनी-अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर जनता दरबार में पहुंचे थे।
इस दौरान थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बारी-बारी से दोनों पक्षों के लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और दस्तावेजों की जांच की।इस मौके पर राजस्व कर्मचारी संजीत कुमार एवं विभिन्न पंचायतों के फरियादी व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।