Search
Close this search box.

लूट कांड का मास्टर माइंड निकला कर्मी,पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

इंस्टाग्राम ने खोल दिया 17 लाख लूट की पोल ।

रिपोर्ट :प्रतिनिधि

गुलाबबाग के हासदा रोड में हुए मसाला ब्यापारी के कर्मी से लूटकांड का पूर्णियाँ पुलिस ने खुलासा कर लिया है। यह घटना लूट की नहीं थी बल्कि पैसे गबन करने के उद्देश्य से एक बड़ी साजिश रची गई थी।बता दे की लूट का खुलासा इंस्टाग्राम के माध्यम से हुआ है जिसमें लूट से संबंधित चैटिंग है।

गौरतलब हो की मसाला ब्यवसाई प्रवीण कुमार ने 17 लाख 40 हजार रुपये अपने स्टॉफ राज साह को बैंक में जमा करने के लिए दिया था, मगर लालच में आकर स्टॉफ ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की झूठी घटना को अंजाम दे डाला। हालांकि सदर थाना पुलिस ने पैसे की बरामदगी अभी तक नहीं की है, पैसे जिस साथी को दिया गया था, वह अभी पैसे सहित फरार है। 

बता दे कि इस लूटकांड के बाद पूर्णियाँ की खूब बदनामी हुई थी और एकबार फिर अपराध शुरू होने के कयास कुछ लोग लगाने लगें थे, जिसपर अब विराम लग गया है।एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया की एसपी के निर्देश पर जांच के लिए उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और तकनीकी अनुसंधान की गई और जब आरोपी से सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उसने सारा राज उगल दिया। 

लूट कांड का मास्टर माइंड निकला कर्मी,पुलिस ने किया गिरफ्तार

× How can I help you?