Search
Close this search box.

पुर्णिया:7 डकैतों ने मिलकर आधे घंटे में लूट लिया मक्का गोदाम,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


227 बोरा मक्का लूट कर बदमाश हुए फरार ,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट :प्रतिनिधि

पूर्णियाँ जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसोनी राजभर टोला में बीती रात्रि एक मक्का के गोदाम में डकैतों ने धावा बोल दिया और 227 बोरा मक्का लूटकर लेते चले गए। मक्का आर्या कंपनी का था, जिसकी रखवाली गार्ड कर रहा था।

लेकिन डकैत  गार्ड और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर ट्रक में मक्का लोड कर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष राजीव लाल मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गए है।

बता दे कि अपराधी मक्का के सीजन में लगातार इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है, जो मक्का लूटकर बेच देते हैं।

पुर्णिया:7 डकैतों ने मिलकर आधे घंटे में लूट लिया मक्का गोदाम,जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?