पटना/संजीव तिवारी
विधानसभा चुनाव के पहले जेडीयू ने राजद को तगड़ा झटका दिया है और लालू यादव के करीबी रहे हर्षवर्धन को अब जेडीयू ने अपने कुनबे में शामिल करा लिया है । इसके अलावे बिहार के पूर्व डीजी रह चुके पूर्व आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार ने भी अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत जेडीयू के साथ कर दी है.
पूर्व आईपीएस सुनील कुमार और हर्षवर्धन को जदयू के वरिष्ठ नेता और सांसद ललन सिंह ने पार्टी की सदस्यता दी है प्रदेश कार्यालय में इन दोनों का ललन सिंह ने स्वागत किया है ।
हालांकि सुनील कुमार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे इस बाबत ललन सिंह ने स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सुनील कुमार ने कहा कि श्री नीतीश कुमार सब को साथ ले कर चलते है इसलिए वो उनसे प्रभावित होकर पार्टी से जुड़े हैं ।
वहीं हर्षवर्द्धन सिंह ने कहा कि आरजेडी एक परिवार की पार्टी बन गयी है साथ ही कहा कि जिसे पूरे परिवार ने आपस में बांट लिया है और अब आरजेडी में नेताओं की जेब देखी जाती है। हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि आरजेडी ‘राष्ट्रीय रुपया दल’ हो गया है और जेडीयू में मजबूती से काम करने की बात कही है ।