किशनगंज /प्रतिनिधि
सोमवार की देर शाम ठाकुरगंज प्रखंड के अलग अलग हिस्सों में तेज आंधी बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है ।मिली जानकारी के मुताबिक हवा इतनी तेज थी की देखते ही देखते कई घरों के छप्पर ताश के पत्तो की तरह उड़ गए । चुरली में मकान के ऊपर पेड़ गिर जाने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए साथ ही एक बाइक पर भी पेड़ गिरने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है ।
तेज आंधी के कारण गलगलिया एवं चूरली में कई बिजली के खंभे और पेड़ गिर गए जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है ।चक्रवाती तूफान के कारण केला,मक्का,आम सहित अन्य फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।
बिजली विभाग के द्वारा युद्ध स्तर पर बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए कार्य किया जा रहा है।मालूम हो की बीते कुछ दिनों से इस इलाके में लगातार आंधी तूफान आ रही है जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान है और दहशत के माहौल में जीवन यापन करने को मजबूर है ।